शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

आईएसआई में सैन्य दखल घटाए पाक

दक्षिण एशियाई विशेषज्ञ ने दी सरकार को सलाह

आईएसआई में सैन्य दखल घटाए पाक -
एक शीर्ष दक्षिण एशियाई विशेषज्ञ का कहना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियाँ अपना समर्थन आधार खो चुकी हैं और उन्होंने सुझाव दिया है कि वहाँ की सरकार को उसके खुफिया ढाँचे विशेषकर आईएसआई को असैन्य नियंत्रण के दायरे में लाना चाहिए।

दक्षिण एशियाई मामलों के जाने-माने विशेषज्ञ फ्रेडरिक ग्रेरे ने कहा कि खुफिया सेवाओं में सेना की भूमिका कम करना प्राथमिकता में सिर्फ इसलिए नहीं होना चाहिए कि इससे सरकार को खुद को घरेलू तौर पर मजबूत करने में मदद मिलेगी।

यह इसलिए भी करना जरूरी है, क्योंकि ऐसा करने की सरकार की क्षमता से पाकिस्तान के उभरते लोकतंत्र के बारे में दूसरे देशों की धारणा और उसके नतीजतन उसे मिलना वाला विदेशी समर्थन जुड़ा हुआ है।

कारनेजी एंडोमेंट की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट में ग्रेरे ने कहा कि पाकिस्तान में वर्ष 2008 के आम चुनाव के बाद से आईएसआई ने अफगानिस्तान और कश्मीर सीमा पर कई गतिविधियों को अंजाम दिया है। इसके अलावा सामरिक रूप से उसके कई महत्वपूर्ण भौगोलिक उद्देश्य हैं और उसने असैन्य सरकार की विश्वसनीयता को लेकर भी समस्या खड़ी कर दी है।

रिपोर्ट के अनुसार जब तक आईएसआई पाकिस्तान के अंदर और उसकी सीमाओं के बाहर गतिविधियाँ चलाने वाले कई चरमपंथी संगठनों को बढ़ने देगा, तब तक आतंकवाद का खतरा भी कायम रहेगा।