शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 1 जून 2012 (23:02 IST)

अमेरिकी सदन ने खारिज किया गर्भपात विधेयक

अमेरिकी सदन ने खारिज किया गर्भपात विधेयक -
FILE
अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने एकमात्र लिंग निर्धारण के मकसद से गर्भपात कराने वाले डॉक्टरों पर जुर्माना लगाने और जेल की सजा का प्रावधान करने संबंधी विधेयक को खारिज कर दिया है।

'द प्रीनेटल नानडिस्क्रिमिनेशन एक्ट' सदन में 168 मतों के मुकाबले 246 मतों से खारिज हो गया। मानवाधिकार संगठनों और महिला संगठनों ने इस विधेयक का खुला विरोध किया था।

व्हाइट हाउस ने भी विधेयक पेश किए जाने के इस प्रकार के कदम का विरोध किया था। व्हाइट हाउस का तर्क था कि एशिया, विशेष रूप से चीन और भारत जैसे देशों से आने वाले प्रवासी चुनिंदा लैंगिक गर्भपात कराने में शामिल रहते हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने कहा कि प्रशासन सभी रूपों में लैंगिक भेदभाव का विरोध करता है, लेकिन इस विधेयक का नतीजा यह होता है कि इस प्रकार के गर्भपात को अंजाम देने वाले डॉक्टर यदि बेहद निजी फैसलों के मकसद का पता लगाने में विफल रहते तो उन्हें आपराधिक प्रक्रिया का सामना करना पड़ता।

उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर सभी मामलों में लैंगिक भेदभाव का विरोध करते हैं। इस मामले में हमारा रिकॉर्ड एकदम साफ है। राष्ट्रपति का रिकॉर्ड पूरी तरह साफ है। (भाषा)