गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. अफगानिस्तान में हमला : एक नजर
Written By WD

अफगानिस्तान में हमला : एक नजर

अफगानिस्तान
* काबुल में 12 से ज्यादा बड़े धमाके।
* धमाकों में 16 लोगों के मारे जाने की खबर।
* जर्मन दूतावास में धमाके से आग।
* अमेरिकी दूतावास के बाहर विस्फोट।
* अफगानिस्तान की संसद पर आतंकियों ने रॉकेट दागे।
* ब्रिटिश राजनयिक के घर पर हमला।
* काबुल में एक बड़े होटल पर हमला। आतंकियों ने होटल पर कब्जा किया।
* कई इलाकों में गोलीबारी जारी।
* नाटो दफ्तर के पास भी हुए धमाके।
* रूसी दूतावास पर हमला।
* मध्य काबुल में विस्फोट और गोलीबारी।
* तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी।
* जलालाबाद एयरपोर्ट पर भी आत्मघाती हमला।
* भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित।
* आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की संसद में घुसने की कोशिश की।
* अफगानी सांसदों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी।
* ग्रीस और टर्की के दूतावासों में मौजूद सैनिकों ने की जवाबी फायरिंग।
* तालिबान ने कहा- यह शुरुआत है और भी होंगे हमले।
* हमले के लिए काफी समय से तैयारी की जा रही थी-तालिबान

(वेबदुनिया)