Last Modified: कंधार ,
सोमवार, 27 अगस्त 2012 (13:16 IST)
अफगानिस्तान में 17 लोगों का सिर कलम
FILE
तालिबान के दबदबे वाले दक्षिणी अफगानिस्तान के एक गांव में दो महिलाओं सहित 17 नागरिकों का सिर कलम किया गया है।
हेलमंद प्रांतीय प्रशासन के प्रवक्ता दाउद अहमदी ने कहा कि कजाकी जिले में रविवार रात अज्ञात लोगों द्वारा दो महिलाओं और 15 पुरुषों सहित 17 स्थानीय ग्रामीणों का सिर कलम कर दिया गया।
अहमदी ने कहा कि हमें फिलहाल नहीं पता कि इन हत्याओं के पीछे कौन है। हम जांच कर रहे हैं। प्रांत में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद इस्माइल होतक ने इस घटना की पुष्टि की।
इस क्षेत्र में तालिबानी आतंकवादी सक्रिय हैं और उन पर पहले भी सिर कलम करने का आरोप लगता रहा है। सिर कलम के शिकार लोग अफगान और अमेरिकी नेतृत्व वाले नाटो बलों के लिए जासूसी करने के आरोपी होते हैं। (भाषा)