शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Zookarburg to do live chat with Astronomers
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 28 मई 2016 (16:33 IST)

फेसबुक लाइव पर अंतरिक्ष यात्रियों से चैट करेंगे जुकरबर्ग

फेसबुक लाइव पर अंतरिक्ष यात्रियों से चैट करेंगे जुकरबर्ग - Zookarburg to do live chat with Astronomers
वाशिंगटन। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर रह रहे एवं काम कर रहे तीन अंतरिक्ष यात्रियों से लाइव चैट करेंगे और उनसे नासा के फेसबुक पेज पर दर्शकों द्वारा डाले गए सवाल पूछेंगे।
 
नासा के दो अंतरिक्ष यात्री - टिम कोपरा एवं जेफ विलियम्स और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एक अंतरिक्ष यात्री टिम पीक के साथ 20 मिनट तक चलने वाले फेसबुक लाइव वीडियो कॉल के दौरान जुकरबर्ग उनसे सवाल पूछेंगे और दर्शकों को खुद लाइवस्ट्रीम करने में सक्षम बनाने के लिए फेसबुक लाइव का इस्तेमाल करेंगे।
 
नासा ने एक बयान में कहा कि जुकरबर्ग एक जून को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर इन अंतरिक्ष यात्रियों से बातचीत शुरू करेंगे।
 
फेसबुक के दर्शकों ने अंतरिक्ष यात्रियों के लिए रोमांचक सवाल डाले हैं जैसे कि आईएसएस पर न्यूटन के बकेट एक्सपेरीमेंट का क्या नतीजा है? अंतरिक्ष स्टेशन पर खाया जाने वाला भोजन कौन उपलब्ध कराता है? (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में ड्राई क्लीनर चलाती है उत्तर कोरियाई नेता की मौसी