• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Yusuf raja gilani son found in Afghanistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , मंगलवार, 10 मई 2016 (15:42 IST)

पूर्व प्रधानमंत्री का अपहृत पुत्र तीन वर्ष बाद छूटा

Yusuf raja gilani
इस्लामाबाद। अफगानी और अमेरिकी सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के अपह्रत पुत्र अली हैदर गिलानी को अफगानिस्तान में रिहा करा लिया गया है। बंदूकधारियों ने तीन साल पहले हैदर का पाकिस्तान में अपहरण कर लिया था।
 
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने ट्वीट करके मंगलवार को बताया कि हैदर गिलानी को सफल कार्रवाई के बाद मुक्त करा लिया गया है। बाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी एक वक्तव्य जारी करके हैदर गिलानी की रिहाई की पुष्टि की है।
 
अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहम्मद हनीफ अतमर ने विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज को फोन पर सूचित किया कि अली हैदर गिलानी को आज गजनी प्रांत में ढूंढ निकाला गया है। अली को पाकिस्तान पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए आवश्यक चिकित्सा जांच की जा रही है।
 
अली को मुल्तान में 9 मई, 2013 को बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया था। उसका अपहरण तब किया गया जब वह मुल्तान के फारख टाउन में एक समर्थक के घर के बाहर नुक्कड़ सभा से निकल रहे थे। अपहरण की इस घटना में उनके दो साथियों को मार दिया गया था।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड शक्ति परीक्षण मोदी सरकार के लिए बड़ा झटका : केजरीवाल