• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Youth claims to be Clinton's son
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (10:04 IST)

अश्वेत युवक ने किया क्लिंटन का बेटा होने का दावा

Bill Clinton
न्यू यॉर्क। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नजदीक आते ही नए रहस्योद्घाटन हो रहे हैं और इसी कड़ी में अब एक अश्वेत युवक ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को अपना जैविक पिता होने का दावा किया है। 
    
30 वर्षीय डैन विलियम ने नौ मिनट का वीडियो टेप जारी कर दावा किया कि वह बिल क्लिंटन का बेटा है, जिसे क्लिंटन की पत्नी और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की वजह से अपने पिता से दूर रखा गया।
     
विलियम ने हिलेरी से अपील की कि वह उसे अपना लें, वह उनका सौतेला बेटा है। उसने कहा, 'मैं अपने पिता बिल से मिलना चाहता हूं। दूसरे बच्चों की तरह मैं भी अपने पिता को देखना चाहता हूं और इच्छा रखता हूं कि वह भी मुझे जानें। मैं यह किसी राजनीतिक कारण से या पैसों के लिए ऐसा दावा नहीं कर रहा हूं बल्कि मैं तो बस इतना चाहता हूं कि मेरे पिता मुझे अपने बेटे के रुप में स्वीकर कर लें।' 
     
इस संबंध में अभी तक क्लिंटन दंपति की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। (वार्ता)