रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Women can swim topless in Barcelona
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अगस्त 2019 (17:26 IST)

स्विमिंग पुल में टॉपलेस होकर तैराकी कर सकेंगी महिलाएं

स्विमिंग पुल में टॉपलेस होकर तैराकी कर सकेंगी महिलाएं - Women can swim topless in Barcelona
बार्सीलोना में सार्वजनिक स्विमिंग पुल्स में अब महिलाएं टॉपलेस होकर तैराकी कर सकेंगी। 'मोग्रोन ललियर्स' नाम के एक ग्रुप ने नियम बदलने के लिए यह अभियान चलाया था। अब बार्सीलोना सिटी काउंसिल के प्रमुख भी इस पर सहमत हो गए हैं।
 
डिप्टी मेयर ने कहा कि सार्वजनिक पूल में टॉपलेस तैराकी करने की कभी मनाही नहीं थी। काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा कि कैटोनिया के एक कैंपेन ग्रुप 'मोग्रोन ललियर्स' द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद स्थिति को स्पष्ट किया गया। 
 
प्रदर्शनकारियों ने दावा किया था कि एक महिला को अपनी बिकनी के दोनों हिस्सों को ढंकने और पहनने के लिए कहा गया था, लेकिन यह कानून के खिलाफ था। शहर के नेता अब सहमत हो गए हैं।
 
अथॉरिटी ने अपने फैसले में कहा कि पुरुषों और महिलाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। अगर महिलाएं टॉपलेस तैराकी करना चाहती हैं तो वे ऐसा कर सकती हैं।
 
काउंसिल ने इसके लिए सभी स्पोर्ट्‍स सेंटर पर रिमाइंडर भेजा है कि है कि वे सभी स्थानों पर 'टॉपलेस' को अनुमति दें और लिंग के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करें।
 
डिप्टी मेयर जेनेट सनज ने जोर देकर कहा कि शहर के स्विमिंग पूल में इस नियम को कभी भी प्रतिबंधित नहीं किया गया है और जो रिमाइंडर भेजा गया है, वह सिर्फ याद दिलाने के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें
मजबूत वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 637 अंक उछला