कौन हैं पाकिस्तान के नए NSA मोहम्मद असीम मलिक, क्या है उनका ISI कनेक्शन?
लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त प्रभार के रूप में एनएसए का पद दिया गया है।
कैबिनेट डिवीजन द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, जनरल मलिक को औपचारिक रूप से एनएसए का कार्यभार सौंपा गया है। फ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक एचआई (एम), डीजी (आई), तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
मलिक को अक्टूबर 2024 में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया था। वह देश के 10वें एनएसए हैं, लेकिन यह पहली बार है कि किसी सेवारत आईएसआई प्रमुख को दो प्रमुख पदों पर एक साथ काम करने का काम सौंपा गया है। यह कदम इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि देश की कमान शहबाज शरीफ नहीं बल्कि सेना और आईएसआई के हाथ में है।
दहशत में पाकिस्तान : गौरतलब है कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार सुबह दावा किया था कि देश को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है, जिससे पता चलता है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य हमला कर सकता है। इसके बाद सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री इस्हाक डार ने पहलगाम हमले की तटस्थ जांचकर्ताओं से स्वतंत्र व पारदर्शी जांच की मांग की। इससे पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा तनाव को कम करने के प्रयासों के बावजूद यह अब भी बढ़ रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta