बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. where is shaikh haseena news about shaikh haseena
Last Updated : शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (08:19 IST)

कहां हैं शेख हसीना, भारत में या चली गईं, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

sheikh haseena
Shaikh haseena news : बांग्‍लादेश में तख्‍तापलट के बाद 5 अगस्‍त को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में शरण ली थी। कई दिनों तक भारत में रहने के बाद अब तक उनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। हालांकि अब दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना ने दिल्‍ली छोड़ दी है। दरअसल, भारत उनकी वजह से बांग्‍लादेश से कोई बवाल मोल नहीं लेना चाहता। अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी सच्‍चाई बताई है।

क्‍या कहा विदेश मंत्रालय ने : विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री सुरक्षा की वजह से दिल्‍ली आई थीं। अभी भी वो दिल्‍ली में ही हैं। बता दें कि बांग्‍लादेश में शेख हसीना के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी किया गया है। बता दें कि उनकी गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं। उन्‍हें 18 नवंबर तक हर हाल में पेश होने का आदेश दिया गया है। बांग्‍लादेश की सरकार ने भारत से अपील की है कि उन्‍हें शेख हसीना को वापस भेज दें।

कहां है शेख हसीना : शेख हसीना जब ढाका से विशेष विमान से दिल्‍ली आईं तो गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उन्‍हें उतारा गया था। तब शेख हसीना ने अपनी बहन और अपने लिए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बने शॉपिंग कांप्लेक्स से कुछ जरूरी सामान खरीदा था। उन्‍होंने अपने और अपनी बहन के लिए कुछ कपड़े खरीदे थे। इसका भुगतान उन्‍होंने इंडियन करेंसी में किया। इसके बाद से वो दिल्‍ली के ही सेफ हाउस में रह रही हैं।

क्‍या किया जा रहा दावा : तमाम अटकलों के बीच दावा किया जा रहा था कि शेख हसीना दिल्‍ली छोड़कर कहीं और चली गई हैं। कुछ रिपोर्ट्स में उनके यूरोपीय देशों में चले जाने का दावा किया था। कुछ में सऊदी अरब भाग जाने की बात कही जा रही थी। लेकिन अब भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान से यह साफ हो गया है कि शेख हसीना अभी भारत में ही हैं।
Edited by Navin Rangiyal