#webviral सोशल मीडिया पर साबरी को श्रद्धांजलि
सूफी गायक साबरी की पाकिस्तान में तालिबानी आतंकियों द्वारा की गई हत्या के बाद दुनियाभर में सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर गुस्सा जाहिर किया गया। उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त श्रद्धांजलि दी जा रही है।
साबरी की सूफी कव्वाली में खास पकड थी। पाकिस्तान और भारत के संगीतप्रेमी खासतौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से दिवंगत गायक को श्रंद्धाजली देने रहे हैं और उनकी मौत पर दुख प्रकट कर रहे हैं।
पाकिस्तान और भारत की फिल्मी हस्तियां भी उन्हें श्रंद्धाजली देने में पीछे नहीं रहीं। राहत फतेह अली खान, अलीजफर, फवाद खान, इमरान खान, शोएब मलिक, सोनू निगम, कैलाश खेर, अरमान मलिक, और अमित त्रिवेदी कुछ ऐसे सेलेब्रिटी हैं जिन्होंने साबरी की मौत पर दुख व्यक्त किया।