शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. webviral 100 tonne train pulling land rover tata
Written By

#webviral 100 टन की ट्रेन से अधिक ताकतवर लैंड रोवर, वीडियो हुआ वायरल

#webviral 100 टन की ट्रेन से अधिक ताकतवर लैंड रोवर, वीडियो हुआ वायरल - webviral 100 tonne train pulling  land rover tata
ट्रेन की ताकत का अंदाजा सभी को है। कार और ट्रेन की शक्ति में कभी तुलना भी नहीं की जा सकती। क्या अपनी आंखों पर भरोसा करेंगे जब टाटा की लैंड रोवर कार 100 टन भारी ट्रेन को खींचती दिखाई दे? इस वीडियो को देखकर आप मान ही जाएंगे जो हो रहा है जबरदस्त वायरल। 
 

 
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
टाटा की लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट कार ने खींची है 100 टन वजनी ट्रेन। यह कारनामा हुआ स्विट्जरलैंड में। कंपनी ने अपनी कार की खूबियों को दिखाने के लिए ऐसा वीडियो बनाया जो बेहद चौंकाने वाला था। लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट कार न सिर्फ ट्रेन को खींचा बल्कि पटरियों पर यह कारनामा किया। 
 
यह कार 2.5 टन तक का वजन खींच सकती है परंतु कंपनी का इस कार के लिए वीडियो इसे 108 टन भारी ट्रेन खींचता दिखा रहा है।