शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Washington
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , सोमवार, 21 सितम्बर 2015 (15:41 IST)

मुसलमान अमेरिकी राष्ट्रपति बनने योग्य नहीं : कार्सन

मुसलमान अमेरिकी राष्ट्रपति बनने योग्य नहीं : कार्सन - Washington
वॉशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बेन कार्सन का कहना है कि मुसलमान अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है।

मीडिया को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि मैं किसी मुसलमान के हाथ में देश की बागडौर सौंपे जाने की वकालत नहीं करूंगा। मैं इससे बिलकुल भी सहमत नहीं हूं तथा उन्हें लगता है कि राष्ट्रपति का धर्म देश के संविधान के साथ जुड़ा होना चाहिए।

रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने इस टिप्पणी पर कहा कि मेरा मानना है कि उन्हें अपने इस वक्तव्य पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अमेरिकी सेना में भर्ती अमेरिकी सेना का भी बचाव किया।

एक ताजा चुनावी सर्वे के मुताबिक बेन कार्सन रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में तीसरे नंबर पर हैं। (वार्ता)