• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Violence in rally organised in fever of trump
Written By
Last Modified: लॉस एंजिल्स , रविवार, 26 मार्च 2017 (10:07 IST)

ट्रंप के समर्थन में आयोजित रैली में हिंसा

Donald Trump
लॉस एंजिल्स। दक्षिणी कैलिफोर्निया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आयोजित रैली में उस वक्त हिंसा शुरू हो गई, जब एक नकाबपोश व्यक्ति ने आयोजक महिला के ऊपर कालीमिर्च का पाउडर स्प्रे कर दिया।
 
लॉस एंजिल्स के निकट बोल्सा चीका स्टेट बीच पर घटनास्थल से फेसबुक पर डाले गए वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति स्प्रे करने वाले नकाबपोश को पीट रहा है। फिर नकाबपोश भागा।
 
आयोजक जेनिफर स्टर्लिंग ने 'लॉस एंजिल्स टाइम्स' को बताया कि यह एक तत्काल प्रतिक्रिया थी और वे 12 व्यक्ति थे। हटिंगटन बीच फायर विभाग के मुताबिक इस झगड़े में कोई भी घायल नहीं हुआ।
 
स्थानीय पुलिस के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे लोगों में से किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि 'द टाइम्स' के मुताबिक कैलिफोर्निया राजमार्ग पर गश्त कर रहे पुलिस ने एक नकाबपोश को उसके भागने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया।
 
ट्रंप समर्थन में हुई इस रैली में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट करके रैली करने वाले लोगों को धन्यवाद कहा। ट्रंप ने ट्वीट किया- 'आश्चर्यजनक समर्थन, हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
सोमवार को अयोध्या नहीं जाएंगे योगी आदित्यनाथ