जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष, 13 की मौत
मेक्सिको सिटी। उत्तरी मेक्सिको के न्यूवो लियोन की एक जेल में कैदियों के विरोधी गुट में हुई लड़ाई में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।
सुरक्षा अधिकारी एल्डो फास्की ने कहा कि स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटना स्थल पर भेजा गया है।
फास्की ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मोंटेरी शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित कैडेरीटा जेल में प्रवेश कर लिया है और जेल प्रहरियों तथा अन्य कैदियों की सुरक्षा के लिए बल का भी प्रयोग किया है।
उन्होंने कहा कि यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कैदियों की लड़ाई में कितने लोगों की मौत हुई है और सुरक्षा बलों द्वारा कितने लोग मारे गए हैं। (भाषा)