• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Venezuela, food crisis
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जून 2016 (16:08 IST)

वेनेजुएला में खाद्य संकट, लूट के बीच दुकानें बंद

वेनेजुएला में खाद्य संकट, लूट के बीच दुकानें बंद - Venezuela, food crisis
कराकास। वेनेजुएला में उभरे खाद्य संकट के बीच लूट की भयानक घटनाओं के बाद यहां के एक शहर में लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। ये घटनाएं विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पद से हटाए जाने की कोशिश तेज किए जाने से कुछ दिन पहले हुई हैं।
पुलिस ने हालिया घटनाओं के मद्देनजर सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे इस गरीब तेल उत्पादक देश में कठिनाइयां और राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ गई है। देश के कुमाना शहर में कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, जहां मंगलवार को दर्जनों दुकानें बंद रहीं।
 
कैरिबियाई तटीय शहर संकट का ताजातरीन केंद्र बन गया है, जहां अब तक कम से कम 5 लोग मारे गए हैं। मंगलवार को लूट की घटनाओं के मद्देनजर यहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना भेजी गई है। खाद्य संकट के चलते यहां लूटपाट की घटनाएं बढ़ी हैं।
 
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इन गड़बड़ियों के लिए अपने राजनीतिक विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन्हें लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उन्हें कड़ा दंड मिलेगा। उन्होंने गुरुवार को टेलीविजन और रेडियो प्रसारण में कहा कि वे अराजकता और पागलपन का माहौल बनाना चाहते हैं। 
 
कुमाना में एक घरेलू महिला मारी फेबर्स ने कहा कि वह अपनी दो बेटियों का इंतजार कर रही है, जो मंगलवार की घटना के बाद से गुमशुदा हैं। फेबर्स ने कहा कि वे अपने बच्चों के लिए खाने की तलाश में बाहर निकली थीं तथा वे पुलिस की गिरफ्त में हैं लेकिन वे मुझसे कुछ नहीं कहेंगे। मेरे 6 नाती-पोते हैं जिन्हें खाना चाहिए। 
 
इधर विपक्ष ने राष्ट्रपति पर आर्थिक संकट पैदा करने का आरोप लगाया जिसमें वेनेजुएला के नागरिकों को खाने की चीजों और मूलभूत वस्तुओं की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। मादुरो का आरोप है कि उद्योगपति वर्ग ने कथित तौर पर उनकी वामपंथी सरकार के खिलाफ आर्थिक युद्ध छेड़ा हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में 3 महिला फायटर पायलटों को मिला वायुसेना में कमीशन