Last Modified: वाशिंगटन ,
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (07:37 IST)
अमेरिका यूनेस्को से बाहर, संरा की दूसरी एजेंसियों को भी चेताया
वाशिंगटन। अमेरिका के यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने के फैसले की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि निकी हेली ने संयुक्त राष्ट्र की दूसरी एजेंसियों को कड़ी चेतावनी दी कि उनका भी उसी नजरिये से मूल्यांकन किया जाएगा।
निकी ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी करदाता हमारे मूल्यों के विपरीत तथा न्याय एवं सामान्य समझ का उपहास करने वाली नीतियों के लिए भुगतान करने की मुश्किल स्थिति में अब और नहीं होंगे।
इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने यूनेस्को पर इसराइल विरोधी रूख रखने का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से खुद को बाहर करने की घोषणा की थी। (भाषा)