मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US withdraw from UNESCO, warns other agency
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (07:37 IST)

अमेरिका यूनेस्को से बाहर, संरा की दूसरी एजेंसियों को भी चेताया

अमेरिका यूनेस्को से बाहर, संरा की दूसरी एजेंसियों को भी चेताया - US withdraw from UNESCO, warns other agency
वाशिंगटन। अमेरिका के यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने के फैसले की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि निकी हेली ने संयुक्त राष्ट्र की दूसरी एजेंसियों को कड़ी चेतावनी दी कि उनका भी उसी नजरिये से मूल्यांकन किया जाएगा।
 
निकी ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी करदाता हमारे मूल्यों के विपरीत तथा न्याय एवं सामान्य समझ का उपहास करने वाली नीतियों के लिए भुगतान करने की मुश्किल स्थिति में अब और नहीं होंगे।
 
इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने यूनेस्को पर इसराइल विरोधी रूख रखने का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से खुद को बाहर करने की घोषणा की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हिमाचल चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा यह बड़ा झटका...