अमेरिका ने किया सीरिया में मस्जिद पर हवाई हमला, इस्लामिक स्टेट की कमान चौकी तबाह
वॉशिंगटन। सीरिया के सफाफियाह शहर में अमेरिका नीत गठबंधन सेना ने एक मस्जिद पर हवाई हमला कर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की एक कमान चौकी को तबाह कर दिया।
गठबंधन सेना ने एक बयान में जानकारी दी कि ऑपरेशन इन्हेरेंट रिसॉल्व के तहत गुरुवार को आईएस की चौकी पर संयुक्त कार्यबल ने हमला किया। मस्जिद में छिपे इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी भी हमले में मारे गए। बयान में कहा गया है कि इन आतंकवादियों से सीरिया में गठबंधन की सहयोगी सेना के लिए खतरा था।
इससे पहले सीरिया के मनबिज शहर में बुधवार को हुए विस्फोट में अमेरिका के 2 सैनिक और रक्षा विभाग के 2 कर्मचारी मारे गए थे। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। तुर्की के अधिकारियों ने कहा था कि हमले में करीब 27 लोगों की जान गई। (वार्ता)