• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US student released by North Korea dies at home
Written By
Last Modified: शिकागो , मंगलवार, 20 जून 2017 (09:13 IST)

महंगा पड़ा पोस्टर चुराना, उत्तर कोरिया से रिहा अमेरिकी छात्र की मौत

महंगा पड़ा पोस्टर चुराना, उत्तर कोरिया से रिहा अमेरिकी छात्र की मौत - US student released by North Korea dies at home
शिकागो। उत्तर कोरिया की जेल से 18 महीने पहले रिहा हुए अमेरिकी छात्र ओटो वार्मबेयर की मौत हो गई है। हालत में सुधार नहीं होने के बाद पिछले सप्ताह ही उसको घर लाया गया था। पिछले साल मार्च में उसे उत्तर कोरिया के एक होटल का राजनीतिक पोस्टर चुराने के आरोप में 15 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। कुछ दिनों पहले ही उसे उत्तर कोरिया ने रिहा कर दिया था। 
 
इस 22 वर्षीय छात्र को गंभीर दिमागी चोट लगी थी और पिछले सप्ताह मंगलवार को उसको कोमा से बाहर निकाला गया था। इसके छह दिनों बाद ओहायो के सिनसिनाटी में उसका निधन हो गया। आखिरी समय परिवार के लोग और नजदीकी रिश्तेदार उनके पास थे।
 
परिवार ने एक बयान में कहा, 'उत्तर कोरिया के हाथों हमारे बेटे को जिस तरह से यातना दी गई उससे स्पष्ट था कि यही होने वाला है।'
 
यह अमेरिकी नौजवान वहां पर्यटक के तौर पर गया था। पिछले साल मार्च में उसे उत्तर कोरिया के एक होटल का राजनीतिक पोस्टर चुराने के आरोप में 15 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। बाद में उसे रिहा किया गया था जिसके बाद उसको अमेरिका वापस लाया गया था।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युवक की मौत को लेकर उत्तर कोरिया पर निशाना साधा। ट्रंप ने कहा, यह (उत्तर कोरिया) बर्बर शासन है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने युवक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि खराब चीजें हुई थीं, लेकिन अच्छी बात थी कि वह अपने माता-पिता के पास लौट आए थे। उन्होंने कहा कि इस पीड़ित को लेकर शोकाकुल होने के साथ अमेरिका एक बार फिर उत्तर कोरियाई शासन की बर्बरता की निंदा करता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फाइनेंस कंपनी ने वापस ले लिया ट्रेक्टर, क्षुब्ध किसान ने दी जान