गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US says, All options are open to control North Korea
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 2 अगस्त 2017 (09:51 IST)

उत्तर कोरिया पर सभी विकल्प खुले : व्हाइट हाउस

उत्तर कोरिया पर सभी विकल्प खुले : व्हाइट हाउस - US says, All options are open to control North Korea
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है।
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, सभी विकल्प खुले रखे गए हैं। जैसा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है हम अभी कुछ भी सार्वजनिक नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर अपने विचार हमेशा खुलकर व्यक्त किए हैं।
 
सैंडर्स ने कहा, 'हमने परमाणु कार्यक्रम, मिसाइल, आक्रामकता रोकने पर हमेशा ध्यान केंद्रित किया है। आगे भी इस पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जाएगा और इस दिशा में सभी विकल्प खुले रखे गए हैं।'
 
उन्होंने कहा, 'लक्ष्य परमाणु कार्यक्रम, मिसाइल और आक्रामकता रोकना है। उत्तर कोरिया के संबंध में इसे हासिल करने के लिए हम सर्वोत्तम विकल्पों एवं तरीकों पर गौर करेंगे।'
 
सैंडर्स यहां सीनेटर लिंडसे ग्राहम के उस बयान पर किए सवाल का जवाब दे रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया के कार्यक्रम और साथ ही देश को नष्ट करने के लिए सैन्य विकल्प मौजूद है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात ठप