• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US President Trump on women
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 30 मार्च 2017 (12:33 IST)

महिलाओं के लिए ऐसा अमेरिका बनाना चाहते हैं ट्रंप...

महिलाओं के लिए ऐसा अमेरिका बनाना चाहते हैं ट्रंप... - US President Trump on women
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की अमेरिकी निक्की हेली और सीमा वर्मा समेत अपनी सभी महिला सहयोगियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका को एक ऐसी जगह बनाने के लिए काम करेगा, जहां महिलाएं उस तरह से काम कर सकें और उन्नति कर सकें, जैसे पहले कभी नहीं हुई हो।
 
महिला सशक्तीकरण पर व्हाइट हाउस पैनल चर्चा में ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत हेली 45 वर्षीय एक कड़ी प्रतिद्वंदी हैं व वे अपना काम बहुत अच्छी तरह से कर रही हैं। ट्रंप प्रशासन में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक प्रमुख पद पर आसीन सीमा वर्मा और राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी चर्चा में मौजूद रहीं।
 
ट्रंप ने कहा कि मेरा मंत्रिमंडल असाधारण महिला नेताओं से भरा है। इनमें लंबे समय से मेरी दोस्त रहीं लिंडा मैकमोहन ने व्यवसाय के क्षेत्र में अविश्वसनीय काम किया है। इन महिलाओं में सीमा वर्मा, मंत्री बेट्सी डेवोस और दक्षिण कैरोलिना से मेरी अच्छी दोस्त निक्की हेली शामिल हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मेरा प्रशासन प्रत्येक दिन हमारे देश को एक ऐसी जगह बनाने के लिए काम करेगा, जहां महिलाएं उस तरह से काम कर सकें, सफल हो सकें और उन्नति कर सकें, जैसी पहले कभी नहीं की हो। इसमें वह लड़ाई भी शामिल है जिसमें यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी कि सभी माताओं और सभी परिवारों को किफायती चाइल्ड केयर उपलब्ध कराई जा सके।
 
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अमेरिका में हर एक बेटी एक ऐसे देश में बड़ी हो, जहां वह खुद पर विश्वास कर सके, भविष्य में विश्वास कर सके, अपने दिल की सुन सके और अपने सपनों को पूरा कर सके। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नकल पर योगी आदित्यनाथ का 'बड़ा एक्शन'