• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US President Trump on Twitter
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , शनिवार, 21 जनवरी 2017 (12:34 IST)

ट्विटर पर भी छा गए ट्रंप, राष्ट्रपति बनते ही 1.4 करोड़ फॉलोअर्स

ट्विटर पर भी छा गए ट्रंप, राष्ट्रपति बनते ही 50 लाख फालोअर बढ़े| US President Trump on Twitter
वाशिंगटन। अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के महज 12 घंटे के भीतर डोनाल्ड ट्रंप के फॉलोअर्स की संख्या 1.4 करोड़ हो गई है।
 
 
 
राष्ट्रपति का पीओटीयूएस अकाउंट तेजी से उनके व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल के करीब पहुंच रहा है। मार्च 2009 में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर आने से लेकर अभी तक उनके 2.09 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
 
शपथ ग्रहण समारोह के बाद आयोजित तीन 'बॉल' (दावत) में से एक में ट्रंप ने अपने फॉलोअर्स और समर्थकों से ट्वीट जारी रखने की अनुमति मांगी। सभी समर्थकों का जवाब था 'हां'। ट्रंप ने कहा कि यह उन्हें 'बेईमान मीडिया' से बचने में मदद करेगा और वह अपने समर्थकों के संपर्क में भी रह सकेंगे।
 
उन्होंने कहा, 'मैं ट्विटर पर रहूं या नहीं?' 'मुझे लगता है।' 'यह बेईमान मीडिया को दरकिनार करने का तरीका है।' सुबह तक अमेरिकी राष्ट्रपति का ट्विटर अकाउंट बराक ओबामा के पास था जिन्होंने दोपहर में उसे नए राष्ट्रपति ट्रंप को सौंप दिया।
 
बतौर राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा किए गए सभी ट्वीट को अब पीओटीयूएस44 हैंडल के तहत सुरक्षित रखा जाएगा।
 
ओबामा का ट्विटर अकाउंट बंद होते समय उसके फॉलोअर्स की संख्या 1.39 करोड़ रही। यह उनके व्यक्तिगत अकाउंट के फॉलोअर्स 8.09 करोड़ से काफी कम है। (भाषा)