मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलते वक्त चोटिल नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बिडेन
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 नवंबर 2020 (11:00 IST)

अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलते वक्त चोटिल हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बिडेन

Joe Biden | अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलते वक्त चोटिल नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बिडेन
वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के दाहिने पैर की मांसपेशी में खिंचाव हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। बिडेन का उपचार कर रहे डॉ. केविन ओ कोन्नोर ने कहा कि एक्स-रे कराने पर पता चला कि हड्डी टूटी नहीं है। उनकी एक और जांच करवाई जाएगी।
शनिवार को अपने पालतू कुत्ते 'मेजर' के साथ खेलते वक्त बिडेन का पैर फिसल गया था और उनका टखना मुड़ गया था। इसके बाद हड्डियों के विशेषज्ञ चिकित्सक ने उनकी जांच की थी। 
 
बिडेन अगले वर्ष 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनकी आयु 78 वर्ष है और वे इस पद पर आसीन होने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Farmers Protest Live : सिंघु और टिकरी बॉर्डर बंद, सड़क पर ही किसानों ने मनाई गुरुनानक जयंती