मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. नडेला सहित 9 कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बिडेन
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (19:24 IST)

नडेला सहित 9 कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बिडेन

Joe Biden | नडेला सहित 9 कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बिडेन
वॉशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने देश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा करने के लिए जिन 9 कारोबारियों को आमंत्रित किया है, उनमें 2 भारतीय-अमेरिकी सीईओ (माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और जीएपी की सोनिया सिंघल) शामिल हैं।
डिजिटल माध्यम से सोमवार को होने वाली इस बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस भी शामिल होंगी।
बैठक से पहले बिडेन की सत्ता हस्तांतरण टीम ने कहा कि वे (बिडेन) कारोबारियों को एक साथ इस बात पर चर्चा करने के लिए ला रहे हैं कि कैसे भिन्न विचारों के बावजूद हम समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। (भाषा)