शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US must stop North Korea threats, says China
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (08:16 IST)

उत्तर कोरिया को धमकाना बंद करे अमेरिका: चीन

उत्तर कोरिया को धमकाना बंद करे अमेरिका: चीन - US must stop North Korea threats, says China
वाशिंगटन। अमेरिका में चीन के राजदूत कुई टियानकई ने शनिवार को कहा कि वाशिंगटन को उत्तर कोरिया को धमकी देना बंद करना चाहिए।
 
यहां चीनी दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान टियानकई ने कहा कि उत्तर कोरिया के मामले पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने और विभिन्न देशों को एकजुट करने के लिए अमेरिका लगातार उत्तर कोरिया को धमकी दे रहा है। अमेरिका को उत्तर कोरिया को धमकी देना बंद करना चाहिए।
 
टियानकई ने कहा कि इस मामले का समाधान बातचीत के माध्यम से ही निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए अमेरिका को प्रभावी तरीके खोजने के लिए काम करना चाहिए। 
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक बार फिर जापान के ऊपर से मिसाइल का परीक्षण किया। जवाब में दक्षिण कोरिया ने भी दो मिसाइलें दागी। जापान ने भी कहा है कि वह उत्तर कोरिया की इस हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अयोध्या विवाद के पक्षकार महंत भास्करदास का निधन