शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Houston explosion 2 people killed Watson Grinding & Manufacturing
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (22:57 IST)

अमेरिका के ह्यूस्टन में जोरदार धमाका, 2 लोगों की मौत

US
ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में शुक्रवार तड़के एक गोदाम में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट से घबराए लोग सुबह होने से पहले ही जाग गए और उनमें दशहत हो गई।
 
अधिकारियों के अनुसार सुबह 4:30 बजे वाल्व और विभिन्न उपकरणों के लिए थर्मल-स्प्रे कोटिंग तैयार करने वाली वाटसन ग्राइंडिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग के भंडारगृह में विस्फोट हुआ।
 
ह्यूस्टन अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना ने कहा कि इमारत में 2,000 गैलन (7,571-लीटर) प्रोपलीन था, जिसमें रिसाव हो गया। प्रोपलीन का उपयोग प्लास्टिक, सिंथेटिक रबर और गैसोलीन जैसे रसायनों के उत्पादन के लिए किया जाता है।
 
यह अत्यधिक ज्वलनशील है। इससे लोगों को सिर चकराने जैसी शिकायत और उनके यकृत को नुकसान पहुंच सकता है। पुलिस प्रमुख आर्ट ऐसएवेडो ने मौतों की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें
Corona virus के बाद बीजिंग में Emergency, जापान में सामने आया दूसरा मामला