Last Modified: वॉशिंगटन ,
गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (07:32 IST)
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर बढ़ाई
वॉशिंगटन। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक न्यूनतम ब्याज दर में चौथाई अंक की वृद्धि की। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद पहली नीतिगत बैठक के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार होने का हवाला देते हुए ब्याज दर बढ़ाई गई है।
नीति बनाने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमिटी ने मुख्य फेडरल दरों में 0.5 से 0.75 फीसदी तक बढ़ोतरी का सर्वसम्मति से निर्णय किया लेकिन इसने कहा कि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे आगे बढ़ेगी।
0.25 से 0.5 फीसदी की पूर्ववर्ती रेंज से दर बढ़ोतरी दिसम्बर 2015 के बाद पहली बार और एक दशक में दूसरी बार हुई है। (भाषा)