मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US expert on India step to ban 59 chinese apps
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (13:01 IST)

अमेरिकी विशेषज्ञ बोले, 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध भारत का चीन को प्रभावी जवाब

अमेरिकी विशेषज्ञ बोले, 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध भारत का चीन को प्रभावी जवाब - US expert on India step to ban 59 chinese apps
वाशिंगटन। दक्षिण एशिया पर अमेरिका के एक जाने-माने विशेषज्ञ ने कहा कि चीनी ऐप पर रोक लगाकर भारत ने ने चीन द्वारा सीमा पर की गई कार्रवाई का प्रभावी जवाब दिया है।
 
भारत ने सोमवार को चीन से संबंधित 59 ऐप को देश की संप्रभुता तथा अखंडता के लिए खतरा बताते हुए उन पर रोक लगा दी थी।
 
भारत द्वारा चीन की जिन ऐप पर रोक लगाई गई है उनमें टिकटॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल हैं, जो भारत में काफी लोकप्रिय हैं। पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच यह रोक लगाई है।
 
प्रतिष्ठित शोध संस्थान हेरिटेज इंस्टिट्यूट के दक्षिण एशिया पर रिसर्च फेलो जेफ स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जो उकसाने वाली कार्रवाई की गई है, भारत सरकार उस पर जवाब देने का इंतजार कर रही थी। उन्होंने चीन के प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर चोट कर जवाब दिया है। पहले से ही चीन के प्रौद्योगिकी क्षेत्र द्वारा जासूसी और किसी देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम को लेकर आशंका जताई जा रही है।
 
हालांकि, स्मिथ ने कहा कि अमेरिका में इसको लेकर कुछ चिंता है। कुछ लोगों का मानना है कि यह एक बड़े आर्थिक राष्ट्रवाद में बदल जाएगा, और इसका इस्तेमाल व्यापार और निवेश पर बड़े अंकुश लगाने के लिए किया जाएगा। या फिर इसका इस्तेमाल अमेरिका की कंपनियों के खिलाफ भी हो सकता है।
 
उन्होंने कहा कि यदि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर चीन को लक्षित कर उठाया गया है, तो यह सीमा पर चीन द्वारा की गई कार्रवाई पर लगाम लगाने का प्रभावी तरीका है।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो पहले ही भारत के इस कदम का समर्थन कर चुके हैं। (भाषा)