• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US begins deploying missile defence system in South Korea
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , मंगलवार, 7 मार्च 2017 (12:26 IST)

कोरिया में बढ़ा तनाव, अमे‍रिका का उन्नत एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात

US
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों को देखते हुए अमेरिका ने दक्षिण कोरिया की रक्षा प्रणाली को और मजबूती देने की दिशा में कदम उठाते हुए उन्नत एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात कर रहा है।
 
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पिसर ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया इस तरह की उकसावे वाली गतिविधियों को बार बार अंजाम दे रहा है और ट्रंप प्रशासन ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के बाद खतरे को देखते हुए अपनी रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत दक्षिण कोरिया के लिए उन्नत एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात किया जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने सोमवार सुबह चार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था जिनमें से तीन जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरी थीं। उत्तर कोरिया का यह कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है और साथ ही अमेरिका तथा सहयोगी देशों के लिए यह एक गंभीर खतरे की तरह भी है। (वार्ता)