सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Army,
Written By
Last Updated : रविवार, 21 जनवरी 2018 (21:07 IST)

अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 सैनिकों की मौत

अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 सैनिकों की मौत - US Army,
कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में शनिवार को सेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 सैनिकों की मौत हो गई। सेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।


प्रवक्ता कर्नल जासोन ब्राउन ने बताया कि दक्षिणी कैलिफोर्निया के फोर्ट इरविन के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र में सेना का एएच-64 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 2 सैनिकों की मौत हो गई है।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में पायलट और सहपायलट की मौत हो गई। इनकी पहचान नहीं हो पाई है और न ही इनके परिजनों को इस मामले की जानकारी दी गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। (वार्ता)