सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ukraine will not join NATO
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 मार्च 2022 (23:56 IST)

नाटो में शामिल नहीं होगा यूक्रेन, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने किया ऐलान

Volodymyr Zelensky
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि देश को पता है कि वह उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल नहीं हो सकता। ब्रिटेन के नेतृत्व वाले संयुक्त अभियान बल (जेईएफ) के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हमने नाटो के कथित रूप से खुले दरवाजे के बारे में वर्षों से सुना है लेकिन हम पहले ही सुन चुके हैं कि हम इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।

 
उन्होंने कहा कि यह सच है जिसे हमें पहचानना चाहिए और मुझे खुशी है कि हमारे लोग इसे महसूस करना शुरू कर रहे हैं और खुद पर और हमारे सहयोगियों पर भरोसा कर रहे हैं, जो हमारी मदद कर रहे हैं। जेईएफ में डेनमार्क, फिनलैंड, एस्टोनिया, आइसलैंड, लातविया, लिथुआनिया, नीदरलैंड्स, स्वीडन और नॉर्वे शामिल हो सकते हैं। जेलेंस्की ने फिर से पश्चिमी सहयोगियों से यूक्रेन को युद्धक विमान उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें
रूस का पलटवार, राष्ट्रपति जो बाइडेन और कई शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों पर लगाए प्रतिबंध