बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. UK: Violence erupt in East Leicester post India-Pak match, 15 arrested
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (19:05 IST)

इंग्लैंड के लिस्टर में बड़ा बवाल, मंदिर पर हमला, पुलिस के साथ की बदसलूकी, भारत ने कहा- हिंसा करने वालों पर कार्रवाई हो

इंग्लैंड के लिस्टर में बड़ा बवाल, मंदिर पर हमला, पुलिस के साथ की बदसलूकी, भारत ने कहा- हिंसा करने वालों पर कार्रवाई हो - UK: Violence erupt in East Leicester post India-Pak match, 15 arrested
लंदन। इंग्लैंड अपनी महारानी के शोक में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी ओर हिंसा की खबरें भी आ रही हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक असामजिक तत्वों ने ब्रिटेन के लिस्टर में हिन्दू मंदिर और हिन्दुओं की संपत्ति में तोड़फोड़ की। मामले में पुलिस ने जब रोक-बचाव की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई।
भारतीय उच्चायोग ने ब्रिटेन में हुई हिंसा की निंदा की है। उच्चायोग ने कहा कि हिंसा करने वालों पर कार्रवाई हो। मीडिया खबरों के मुताबिक विवाद की शुरुआत एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद हुई थी।

इसने हिंसा का रूप ले लिया। यह विवाद 28 अगस्त से चल रहा है। उस दौरान एशिया कप चल रहा था। एक मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को हरा दिया था। खबरों के मुताबिक हिंसा के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

 
भारत ने पूर्वी इंग्लैंड के लेस्टर शहर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा और हिंदू परिसर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
 
भारतीय उच्चायोग ने यहां एक बयान में कहा कि उसने इस मुद्दे को ‘‘पुरजोर तरीके से’’ उठाया है और शहर में सप्ताहांत में झड़पों की खबरों के बाद ब्रिटेन के अधिकारियों से प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षा का आह्वान किया है।
 
पिछले महीने के अंत में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद प्रशंसकों के बीच झड़प के बाद से शहर में हिंदू और मुस्लिम समूहों के बीच झड़पों की खबरें आई हैं।
 
उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि हम लेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा और हिंदू धर्म के परिसरों और धार्मिक प्रतीकों के तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं।’’
 
इसमें कहा गया है कि हमने ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया है और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हम अधिकारियों से प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान करते हैं।’’
 
लेस्टरशायर पुलिस ने कहा कि पूर्वी लेस्टर क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उसका अभियान जारी है और 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि हम लेस्टर में हिंसा, अव्यवस्था या अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे, और हम शांति और बातचीत का आह्वान करना जारी रखेंगे 
 
ब्रिटेन की पुलिस ने पिछले महीने के अंत में भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच के बाद शनिवार और रविवार तड़के पूर्वी इंग्लैंड के लेस्टर शहर में प्रशंसकों के बीच झड़प के बाद ‘गंभीर अव्यवस्था’ फैल जाने के कारण शांति की अपील की थी।
 
सोशल मीडिया पर आई रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस सप्ताह के अंत में एक विरोध प्रदर्शन से मामला बढ़ा। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिस भीड़ के दो समूहों को रोकने की कोशिश कर रही है, जबकि इस दौरान कांच की बोतलें फेंकी गई थीं और कुछ लोग लाठी और डंडों के साथ मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
क्या Rahul Gandhi ही करेंगे कांग्रेस का नेतृत्व? अध्यक्ष बनाने की मांग फिर हुई तेज