बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Typhoon in Taiwan
Written By
Last Modified: ताईपे , बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (14:48 IST)

ताईवान में आया साल का सबसे शक्तिशाली तूफान 'मेरांटी'

Typhoon in Taiwan
ताईपे। द्वीप के दक्षिणी सिरे पर साल का सबसे शक्तिशाली तूफान 'मेरांटी' आने के कारण ताईवान के कुछ हिस्सों में बुधवार को जनजीवन ठहर गया। तूफान के कारण 1,80,000 से अधिक घरों की बिजली चली गई।
 
हालांकि शक्तिशाली तूफान 'मेरांटी' के कारण भूस्खलन नहीं हुआ लेकिन इसके साथ आई हवा की रफ्तार काफी तेज थी और पूर्वी और दक्षिणी ताईवान में मूसलधार बारिश हुई। अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 2.15 पर 'मेरांटी' दक्षिण में स्थित हेनगचुन शहर से 30 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था और हवा की रफ्तार 263 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।
 
ताईवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो के मुताबिक हेनगचुन की वेधशाला ने इससे पहले बुधवार को पिछले 120 साल के इतिहास में सबसे तेज हवाएं दर्ज कीं।
 
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 'मेरांटी' का सबसे शक्तिशाली प्रभाव ताईवान पर बुधवार को पड़ेगा। टेलीविजन के दृश्यों में दक्षिणी केनटिंग की सड़कों पर जमा पानी और अस्त-व्यस्त माहौल दिखाई दे रहा है। यह जगह अपने उजले बालू के तटों के कारण एक पर्यटक स्थल के रूप में जानी जाती है।
 
स्कूल ओैर कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और पूर्वी तट के निकट चलने वाली ट्रेन सेवा भी बंद कर दी गई है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
योजनाओं में अनिश्चितकाल तक नहीं लगा सकते हैं सरकारी पैसा : जेटली