गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Twitter blocks Donald Trump account
Written By
Last Modified: रविवार, 13 दिसंबर 2020 (09:51 IST)

ट्विटर का ट्रंप को बड़ा झटका, अकाउंट पर लगाई अस्थायी रोक

ट्विटर का ट्रंप को बड़ा झटका, अकाउंट पर लगाई अस्थायी रोक - Twitter blocks Donald Trump account
वाशिंगटन। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। इसे ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 
 
अमेरिका की न्यूज वेबसाइट द हिल ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। ट्रंप ने चुनावी धोखाधड़ी तथा हाल ही में टेक्सास मुकदमे के बार में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किया, जिस पर ट्विटर ने रेड साइन शो कर दिया।
 
इसके साथ ही ट्विटर ने ट्रंप के चुनाव से संबंधित ट्वीट को रिट्वीट करने वाले यूजर्स पर भी रोक लगा दी है।
 
द हिल्स की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के ट्वीट को पढ़ने या शेयर करने की कोशिश करने वाले यूजर्स को मैसेज लिखा आ रहा था कि ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के कारण ऐसे ट्वीट को अन्य लोगों तक पहुंचने से रोकने की यह प्रक्रिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Live Updates : कृषि कानून के विरोध में शाहजहांपुर में किसानों का मजमा, जाम होगा दिल्ली-जयपुर हाइवे