बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 'टाइम' पत्रिका के वीडियो में इरफान खान, माराडोना को श्रद्धांजलि
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (23:50 IST)

'टाइम' पत्रिका के वीडियो में इरफान खान, माराडोना को श्रद्धांजलि

Irrfan Khan | 'टाइम' पत्रिका के वीडियो में इरफान खान, माराडोना को श्रद्धांजलि
न्यूयॉर्क। दिवंगत भारतीय अभिनेता इरफान खान को 'टाइम' पत्रिका द्वारा विश्व के उन महान कलाकारों में से एक के तौर पर श्रद्धांजलि दी गई जिनका इस साल निधन हो गया। पत्रिका द्वारा जारी किए गए एक विशेष वीडियो में चेलो वादक यो-यो मा और पियानो वादक कैथरीन स्टॉट ने 'ओवर द रेनबो' धुन बजाई।
अमेरिका स्थित पत्रिका ने अपनी वार्षिक प्रतिष्ठित 'साल की हस्ती' सूची के साथ गुरुवार को वीडियो जारी किया। खान का अप्रैल में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वे कैंसर से पीड़ित थे। खान के साथ ही 3 मिनट के वीडियो में प्रख्यात बास्केटबॉल खिलाड़ी कोब ब्रायंट और उनकी बेटी गिआना ब्रायंट को भी याद किया गया।
 
इसके अलावा हॉलीवुड अभिनेता शॉन कॉनरी और फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना समेत कई हस्तियों को वीडियो में शामिल कर श्रद्धांजलि दी गई जिनका इस साल निधन हो गया।
ये भी पढ़ें
बंगाल में चढ़ेगा सियासी पारा, ममता से तनातनी के बीच अमित शाह भी जाएंगे बंगाल