गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. twitter
Written By
Last Modified: सान फ्रांसिस्को , शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (10:22 IST)

ट्विटर ने किया यह बड़ा बदलाव...

ट्विटर ने किया यह बड़ा बदलाव... - twitter
सान फ्रांसिस्को। ट्विटर ने अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए अपने सॉफ्टवेयर में एक नया बदलाव किया है जिसमें 140 शब्दों की सीमा में यूजर्स नेम को शामिल नहीं किया जाएगा।
 
ट्विटर ने अधिक लोगों को ट्विटर की ओर आकर्षित करने और इस मंच को इस्तेमाल के लिए आसान बनाने के मकसद से करीब एक साल पहले यह शब्दों की सीमा में ढील देने की घोषणा की थी।
 
ट्विटर के उत्पाद प्रबंधक शशांक रेड्डी ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा, 'जैसा कि हमने कहा था कि हम उन तरीकों पर काम कर रहे हैं जिनके जरिए आप अपनी बात 140 से अधिक शब्दों में कह पाएं।'
 
उन्होंने कहा कि अब आप जब किसी व्यक्ति या समूह को जवाब देंगे तो आपके 140 शब्दों के ट्वीट में यूजरनेम को नहीं गिना जाएगा। हमारा काम अभी पूरा नहीं हुआ है।
 
उन्होंने कहा, 'हम इस क्षेत्र में काम करते रहेंगे कि कैसे ट्विटर पर बातचीत को बेहतर एवं इस्तेमाल के लिए आसान बनाया जाए।' ट्विटर को इन दिनों फेसबुक और इंस्टाग्राम से काफी प्रतिस्पर्धा मिल रही है और आजकल लोग संदेश लिखने से अधिक वीडियो और तस्वीरें साझा करने में रूचि रखते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गाजीपुर फूल बाजार में आग, 150 दुकानें जलकर खाक