शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Turkish army kills 32 IS terrorists
Written By
Last Modified: अंकारा , शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 (14:07 IST)

तुर्की सेना ने सीरिया में 32 आईएस आतंकियों को मार गिराया

तुर्की सेना ने सीरिया में 32 आईएस आतंकियों को मार गिराया - Turkish army kills 32 IS terrorists
अंकारा। तुर्की की सेना और सीरियाई विद्रोही गुटों के लड़ाकों ने उत्तरी सीरिया में ताजा सैन्य कार्रवाई में इस्लामिक स्टेट के 32 आतंकवादियों को मार गिराया है। तुर्की  की सेना ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
 
सेना के मुताबिक उत्तरी सीरिया में पिछले 24 घंटों में विद्रोही गुटों की मदद से तर्की वायुसेना ने अल बाब और बजाग क्षेत्रों में आईएस के 21 ठिकानों को ध्वस्त किया। इनमें उनके बंकर तथा वाहन भी शामिल हैं। 
 
तुर्की की सेना ने पिछले चार माह से अधिक समय से आईएस आतंकवादियों को सीमा क्षेत्रों से खदेड़ने के लिए ऑपरेशन 'यूफ्रेट्स शील्ड्स' चला रखा है। पिछले कुछ समय से सेना अल बाब शहर के विभिन्न हिस्सों पर कब्जा करने में सफल हो रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बजट को लेकर तत्काल सुनवाई से उच्चतम न्यायालय का इंकार