गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Turkey, Syria, military action
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (22:59 IST)

तुर्की की सैन्य कार्रवाई में 88 लोग मारे गए : पर्यवेक्षक

तुर्की की सैन्य कार्रवाई में 88 लोग मारे गए :  पर्यवेक्षक - Turkey, Syria, military action
बेरूत। सीरिया के उत्तरी इलाके में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले एक कस्बे में तुर्की की वायुसेना की ओर से किए गए हवाई हमलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कम से कम 88 नागरिक मारे गए हैं। ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार अल-बा कस्बे में कल की कार्रवाई में 72 नागरिक मारे गए जिनमें 21 बच्चे शामिल हैं।
तुर्की की ओर से बमबारी भी जारी रही जिसमें तीन बच्चों सहित 16 नागरिक मारे गए। आब्जर्वेटरी के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान से कहा, पिछले 24 घंटे में 88 नागरिक मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस साल अगस्त में तुर्की की ओर से सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप की शुरूआत करने के बाद तुर्की के सुरक्षा बलों द्वारा किया गया अब तक का सबसे घातक हमला है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रेड्डी, चार अन्य की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित