Last Modified: इस्तांबुल ,
बुधवार, 29 जून 2016 (08:51 IST)
इस्तांबुल हमले के पीछे आईएस का हाथ...
इस्तांबुल। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दिरिम ने कहा है कि इस्तांबुल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमले के पीछे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के हाथ होने की आशंका है।
यिल्दिरिम ने कहा कि इस हमले में मृतकों की संख्या 36 तक पहुंच गयी है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है। कुछ घायलों को गंभीर चोटें आई है। उन्होंने कहा कि मृतको में विदेशी नागरिकों के शामिल होने की भी आशंका है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों आतंकवादियों ने खुद को उड़ाने से पहले हवाई अड्डे पर गोलीबारी की है।
उल्लेखनीय है कि इस्तांबुल का अतातुर्क हवाईअड्डे यूरोप का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। (वार्ता)