व्हाइट हाउस ने की इस्तांबुल हमले की निंदा
वॉशिंगटन। तुर्की के इस्तांबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती हमले की अमेरिका ने निंदा की है। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हम इस्तांबुल हवाई अड्डे पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते है। अमेरिका तुर्की के साथ मजबूती से खड़ा है।
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी इन हमलों की निंदा करते हुए कहा कि इस्तांबुल में आज का हमला दुनिया भर में कट्टरपंथी आतंकवादी ताकतों को हराने के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए हमें मध्य पूर्व और यूरोप के अपने सहयोगियों के साथ मिल कर काम करना होगा।
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इस्तांबुल हवाई अड्डे उस पर हमले के बाद कहा कि आज के दौर में आतंकवाद जितना बड़ा खतरा है उतना पहले कभी नही रहा था। उन्होंने कहा कि हमारे दुश्मन इतने क्रूर है कि उनके विचार को नहीं मानने वाले लोगों की वह हत्या करने में वे जरा भी संकोच नहीं करते। आतंकवादियों से अमेरिका की रक्षा के लिए हमें ठोस कदम उठाना चाहिए और अमेरिका को सुरक्षित रखने के लिए हमारी सुरक्षा स्थिति में सुधार करनी चाहिए। (वार्ता)