• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Thug actor held
Written By
Last Updated :चंडीगढ़ , बुधवार, 29 जून 2016 (09:37 IST)

मॉडलों को ब्लैकमेल करने वाला फर्जी अभिनेता गिरफ्तार

मॉडलों को ब्लैकमेल करने वाला फर्जी अभिनेता गिरफ्तार - Thug actor held
चंडीगढ़। खुद को अभिनेता और कास्टिंग निर्देशक बताकर महत्वाकांक्षी मॉडलों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ठगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
 
चंडीगढ पुलिस ने मंगलवार को यहां बताया कि पंजाब के बरनाला जिले के निवासी हरप्रीत बावा को सोमवार को खुद को कथित रूप से अभिनेता और कास्टिंग निर्देशक दर्शन औलाख बताने पर गिरफ्तार किया गया।
 
औलाख ने आरोप लगाया कि बावा उसके तथा उसकी निर्माण कंपनी ‘दर्शन औलाख प्रोडक्शंस’ के नाम का दुरुपयोग करके लोगों को ठग रहा है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि बावा खुद को औलाख बताकर चंडीगढ, पंजाब और मुंबई की नई मॉडलों को गुमराह कर रहा है।
 
औलाख ने सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के अलावा ‘बजरंगी भाईजान’ ‘फैंटम’ ‘वीर जारा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। (भाषा)