रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump wants to send US astronauts back to moon
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (08:28 IST)

अंतरिक्ष यात्रियों को फिर चांद पर भेजेगा अमेरिका : ट्रंप

अंतरिक्ष यात्रियों को फिर चांद पर भेजेगा अमेरिका : ट्रंप - Trump wants to send US astronauts back to moon
वाशिंगटन। ऐसे समय में जब चीन एक महत्वाकांक्षी चंद्र कार्यक्रम पर काम कर रहा है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अंतरिक्ष के अन्वेषण में अग्रणी बना रहेगा क्योंकि उन्होंने अंतरिक्ष यात्रियों के चांद पर लौटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
 
ट्रंप ने मंगल पर जाने के लक्ष्य के साथ चंद्रमा के मिशन की नींव पर आधारित अंतरिक्ष नीति निर्देशक 1 पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि हम नेता हैं और हम नेता बने रहने के लिए जा रहे हैं, और हम इसे कई गुना आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार, हम न केवल हमारे ध्वज को स्थापित करेंगें और पदचिह्न छोड़ेंगे बल्कि हम मंगल ग्रह के लिए संभावित मिशन के वास्ते नींव भी स्थापित करेंगे।
 
गत जून में चीन के अंतरिक्ष अधिकारी ने कहा कि चीन चांद पर एक आदमी भेजने के लिए प्रारंभिक तैयारी कर रहा है, जो चीन के महत्वाकांक्षी चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम का सबसे नवीनतम लक्ष्य है।
 
ट्रंप के हस्ताक्षर समारोह में पूर्व चंद्र अंतरिक्ष यात्री बज़ एल्ड्रिन और हैरिसन श्मिट और वर्तमान अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिट्सन शामिल थी, जिनके कक्षा में 665 दिन किसी अन्य अमेरिकी और पूरे विश्व में किसी अन्य महिला की तुलना में सबसे अधिक समय है। समारोह में 1972 में श्मिट द्वारा अपोलो 17 मिशन के तहत एकत्रित 3.8 बिलियन वर्ष पुराना चंद्रमा का पत्थर भी शामिल था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कुछ ही देर में साबरमती नदी से सी प्लेन में उड़ान भरेंगे मोदी