दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर लगाए नए प्रतिबंध
सोल। दक्षिण कोरिया ने कहा कि उसने उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम के लिए धन की फंडिंग को रोकने के उद्देश्य से वहां के कुछ समूहों और व्यक्तियों को प्रतिबंधित सूची में डाला है। दक्षिण कोरियाई सरकार ने कहा कि 20 उत्तर कोरियाई समूहों और 12 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंध सोमवार से प्रभावी हैं।
उत्तर कोरिया द्वारा 29 नवंबर को किए गए मिसाइल परीक्षण के बाद उस पर नए प्रतिबंध लगाने वाले देशों में दक्षिण कोरिया सबसे आगे है। सरकार ने कहा कि उसे उम्मीद है कि उसके इस कदम से दूसरे देश भी ऐसा करने को प्रेरित होंगे।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दूत दुनिया से अनुरोध कर रही है कि वो प्योंगयांग से अपने व्यापारिक और कूटनीतिक संबंध तोड़ ले। इससे इतर दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान ने सोमवार से अपना 2 दिवसीय मिसाइल ट्रैकिंग अभ्यास शुरू किया। (भाषा)