ट्रंप ने किम जोंग उन को कहा 'रॉकेटमैन', भड़का उत्तर कोरिया
सियोल। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को चेतावनी दी कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश को उकसाने वाली बयानबाजी करते रहेंगे तो उनका फिर से अपमान करते हुए उन्हें 'सठियाया हुआ' कहा जाता रहेगा।
उत्तर कोरिया की प्रथम उप विदेश मंत्री चोई सोन-हुई ने उत्तर कोरिया के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई के ट्रंप के बयान और किम जोंग उन को 'रॉकेटमैन' के नाम से पुकारने के बदले यह चेतावनी दी।
यह सब कुछ ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते को लेकर कूटनीतिक कोशिशों के अंजाम तक पहुंचने की संभावना कम दिखाई दे रही है।
हालिया कुछ हफ्तों के दौरान उत्तर कोरिया ने संकेत दिया है कि अगर ट्रंप प्रशासन साल खत्म होने से पहले परमाणु कार्यक्रम को लेकर पर्याप्त रियायतें देने में विफल रहा, तो वह परमाणु और लंबी दूरी के मिसाइल के परीक्षणों पर लगी रोक को हटा लेगा।
चोई ने कहा कि ट्रंप के बयान हमारे देश के लोगों के बीच अमेरिका के प्रति घृणा को बढ़ाने के लिए उकसाते हैं क्योंकि वह उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेतृत्व के बारे में "बोलते समय गरिमा का बिल्कुल ख्याल नहीं रखते।
उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप फिर से इसी तरह के वाक्यांशों का उपयोग करते हैं और यह दिखाते हैं कि वह जानबूझकर उत्तर कोरिया को उकसा रहे हैं, तो उत्तर कोरिया भी इसका तीखे अंदाज में जवाब देगा।