अमेरिका में 60 प्रतिशत लोग ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2015 में हुए पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलने की घोषणा के बाद उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उनके इस फैसले का अमेरिका में ही विरोध होने लगा है। यूएस पोल में 60 प्रतिशत अमेरिकी लोग ट्रंप के इस फैसले के विरोध में हैं।
पैरिस समझौते से अमेरिका को बाहर करने के ट्रंप के फैसले का अमेरिका में जमकर विरोध हो रहा है। कई राज्य, शहर, कॉर्पोरेशन्स और जानी-मानी हस्तियों ने ट्रंप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ट्रंप को इस फैसले के बाद काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ ट्रंप की ओर से कहा जा रहा है कि यह फैसला अमेरिकी नागरिकों के हित में है, लेकिन बहुत बड़ी संख्यां में लोग इस फैसले पर ट्रंप के खिलाफ है। लोग चाहते हैं कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते में बना रहे।
न्यूयॉर्क से लेकर कैलिफॉर्निया, जनल इलेक्ट्रिक से लेकर फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियां, बुद्धिजीवियों से लेकर आम अमेरिकी नागरिक सभी इस मुद्दे पर ट्रंप के विरोध में नजर आ रहे हैं।
ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान इसकी घोषणा की थी। ट्रंप ने समझौते से अलग होते हुए कहा था कि हमारे नागरिकों के संरक्षण के अपने गंभीर कर्तव्यों को पूरा करने के लिए अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से हट रहा है। फैसले के बाद के हालात कह रहे हैं कि अमेरिका में बहुसंख्यक लोग ट्रंप के इस विचार से सहमत नहीं दिख रहे हैं।