सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ट्रंप की प्रचार मुहिम ने डिजिटल माध्यम के जरिए एकत्र किया 2 करोड़ डॉलर का चंदा
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जुलाई 2020 (09:27 IST)

ट्रंप की प्रचार मुहिम ने डिजिटल माध्यम के जरिए एकत्र किया 2 करोड़ डॉलर का चंदा

Donald Trump | ट्रंप की प्रचार मुहिम ने डिजिटल माध्यम के जरिए एकत्र किया 2 करोड़ डॉलर का चंदा
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव की खातिर डिजिटल माध्यम से धन जुटाने के लिए आयोजित अपने पहले कार्यक्रम में 2 करोड़ डॉलर चंदा एकत्र किया।
 
ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान ने एक बयान में बताया कि ट्रंप और 'ट्रंप विक्ट्री फायनेंस कमेटी' की राष्ट्रीय अध्यक्ष किम्बरली गुइफोयले ने डिजिटल माध्यम से निधि एकत्र करने का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया जिसमें 3 लाख के अधिक लोगों ने चंदा दिया।
गुइफोयले ने बयान में कहा कि ट्रंप विक्ट्री को मिली इतनी बड़ी राशि यह साबित करती है कि अमेरिका के लोग और 4 साल तक राष्ट्रपति ट्रंप का मजबूत नेतृत्व चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस दौड़ में सफलता का सबसे महत्वपूर्ण पैमाना जोश है और राष्ट्रपति ट्रंप के सहयोगियों के जोश के आगे कोई नहीं टिक सकता।
 
राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन की चुनौती होगी। कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर बाइडेन चंदा एकत्र करने के लिए कई डिजिटल कार्यक्रम कर चुके हैं, लेकिन ट्रंप ने इस प्रकार का डिजिटल कार्यक्रम पहली बार किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बदमाशों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल गाजियाबाद के पत्रकार की मौत