गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump claims Obama had his phones wiretapped
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , रविवार, 5 मार्च 2017 (07:36 IST)

ट्रंप ने ओबामा पर लगाया फोन टैपिंग का आरोप, क्या बोले ओबामा...

ट्रंप ने ओबामा पर लगाया फोन टैपिंग का आरोप, क्या बोले ओबामा... - Trump claims Obama had his phones wiretapped
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन आरोपों का खंडन किया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि गत वर्ष राष्ट्रपति चुनावों में ओबामा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने उनके फोन की टैपिंग करवाई थी।
 
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि पिछले वर्ष चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके न्यूयॉर्क स्थित कार्यालय में फोन टैपिंग करवाई थी और उन्होंने इसकी तुलना 'वाटरगेट' मामले से की।
 
दूसरी तरफ ओबामा के प्रवक्ता केविन लेवाइस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ओबामा ने किसी अमेरिकी नागरिक के सर्विलांस का कभी कोई आदेश नहीं दिया था।
             
लेवाइस ने कहा कि ओबामा प्रशासन में एक कार्डिनल नियम था कि व्हाइट हाउस का कोई अधिकारी विधि विभाग की स्वतंत्र जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। इसके तहत न तो राष्ट्रपति ओबामा ने और न ही व्हाइट हाउस के किसी अधिकारी ने किसी अमेरिकी नागरिक के सर्विलांस का कोई आदेश दिया।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी बातें झूठी हैं। ट्रंप ने ट्वीट के जरिए ये आरोप लगाए। हालांकि उन्होंने अपने दावों को लेकर कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
मोदी के रोडशो पर बवाल, कांग्रेस चुनाव आयोग की शरण में