शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump attacks Obama on Russia issue
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 23 जून 2017 (07:54 IST)

अमेरिका में रूस पर बवाल, ट्रंप का ओबामा पर बड़ा हमला...

अमेरिका में रूस पर बवाल, ट्रंप का ओबामा पर बड़ा हमला... - Trump attacks Obama on Russia issue
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के चुनाव में रूस के हस्तक्षेप को लेकर देश में मचे बवाल के बीच कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि अगर ऐसी बात थी तो उस समय सत्ता में रहे बराक ओबामा और उनका प्रशासन रूस को ऐसा करने से क्यों नहीं रोका।
 
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'अगर रूस पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में किसी तरह की दखल दे रहा था तो तत्कालीन राष्ट्रपति ने उसे क्यों नहीं रोका? रूस का राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप क्यों बर्दाश्त किया गया, यह समझ से परे है।' उन्होंने कहा कि चुनाव में रूस का हस्तक्षेप का आरोप हार से बचने का अच्छा बहाना है।
 
उल्लेखनीय है कि ओबामा प्रशासन में सुरक्षा प्रमुख रहे जे जॉनसन ने अपने बयान में कहा था कि उन्हें इस बात का पता नहीं है कि ट्रंप को जीत दिलवाने में रूस का किसी तरह का हाथ था।
 
हाल ही में अमेरिकी खुफिया एजेंसी (एफबीआई) के निदेशक पद से हटाए गए जेम्स कोमे ने अमेरिकी सीनेट खुफिया समिति के सामने अपनी गवाही में आरोप लगाया कि ट्रंप ने अपने दफ्तर में पहले दिन से ही रूस के संबंधों की जांच को रोकने के लिए उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मस्जिद के बाहर फोटो खींच रहा था डीएसपी, भीड़ ने पीट-पीटकर ली जान