अमेरिका स्थित पत्रिका ने अपनी वार्षिक प्रतिष्ठित 'साल की हस्ती' सूची के साथ गुरुवार को वीडियो जारी किया। खान का अप्रैल में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वे कैंसर से पीड़ित थे। खान के साथ ही 3 मिनट के वीडियो में प्रख्यात बास्केटबॉल खिलाड़ी कोब ब्रायंट और उनकी बेटी गिआना ब्रायंट को भी याद किया गया।
इसके अलावा हॉलीवुड अभिनेता शॉन कॉनरी और फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना समेत कई हस्तियों को
वीडियो में शामिल कर श्रद्धांजलि दी गई जिनका इस साल निधन हो गया।
वीडियो में शामिल कर श्रद्धांजलि दी गई जिनका इस साल निधन हो गया।