अलेप्पो से 3 हजार लोगों को निकाला गया
दुबई। सीरिया के पूर्वी अलेप्पो में फंसे 3 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मानवाधिकारों की रक्षा करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेडक्रॉस के अनुसार विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर में फंसे सभी नागरिकों और विद्रोहियों को बाहर निकालने में कई दिन और लग सकते हैं।
सीरिया में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेडक्रॉस की प्रमुख मरियाना गासर ने बताया कि लगभग 3,000 आम लोगों और 40 से ज्यादा घायलों को बाहर निकाला गया है, इनमें बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोई यह नहीं जानता है कि पूर्वी हिस्से में कितने लोग फंसे हैं और सभी को बाहर निकालने में कई दिन लग सकते हैं।
सीरियाई सेना ने रूस के समर्थन से अलेप्पो के विद्रोहियों के कब्जे वाले लगभग पूरे इलाके पर कब्जा कर लिया है। राष्ट्रपति बशर अल असद ने अलेप्पो की मुक्ति की सराहना करते हुए कहा कि इतिहास बन रहा है। (वार्ता)